Friday, 30 May 2014

Pyaar mat karna...

आखोँ मेँ आँसू आ जाते हैँ ,
फिर भी लबोँ पर हँसी रखनी पङती है,
ये मोहब्बत भी क्या चीज़ है यारोँ,
जिससे करो उसी से छिपानी पङती है,
कोई अच्छा लगे तो उनसे प्यार मत करना,
उनके लिए अपनी नींदे बेकार मत करना,
दो दिन तो आएँगे खुशी से मिलने,
तीसरे दिन कहेंगे इंतज़ार मत करना

No comments:

Post a Comment